टिहरी झील में जल्द शुरू होगा लग्जरी क्रूज बोट का संचालन
टिहरी झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक शानदार और लग्जरी क्रूज बोट का संचालन शुरू होने जा रहा है। करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह क्रूज बोट अपनी अनोखी डिज़ाइन और सुविधाओं के कारण पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनने वाला है।
यह क्रूज कोटी कॉलोनी से डोबरा चांठी पुल तक चलेगा, जो पर्यटकों को झील के शांत पानी और आसपास के खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेने का अवसर देगा। खास बात यह है कि इस क्रूज बोट में 12 शानदार कमरे बनाए गए हैं, जहां पर्यटक आराम से रुक सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक रेस्टोरेंट, पेट्री और आधुनिक शौचालय जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
क्रूज बोट की छत को पहाड़ी क्षेत्र की पारंपरिक शैली में पठाल के डिज़ाइन की तरह बनाया गया है, जो इसे स्थानीय संस्कृति और परंपरा से जोड़ता है। यह डिज़ाइन न केवल पर्यटकों को हिमालय की सांस्कृतिक झलक दिखाएगा, बल्कि इसे एक विशिष्ट पहचान भी देगा।
पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा
इस क्रूज बोट का संचालन क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। डोबरा चांठी पुल और टिहरी झील के अद्भुत दृश्य इस क्रूज यात्रा को और भी खास बनाएंगे।
सरकार की बड़ी पहल
राज्य सरकार और संबंधित विभागों द्वारा शुरू की गई यह परियोजना क्षेत्र में पर्यटन को नया आयाम देने की दिशा में एक अहम कदम है। यह क्रूज बोट पर्यटकों को अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगी और टिहरी झील को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाने में मदद करेगी।
पर्यावरण के अनुकूल और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह क्रूज बोट जल्द ही पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार होगा। टिहरी झील और इसके आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण करने का यह नया और रोमांचक तरीका यहां आने वाले हर पर्यटक के लिए यादगार अनुभव साबित होगा।
Rishikesh..
घर मे चोरी कर दो गिलास और शराब की बोतल छोड़ चलते बने चोर
ऋषिकेश कोतवाली के ग्राम गढ़ी मयचक में एक घर का मालिक परिवार सहित शादी में गया था। पीछे चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। घर पर सेंध लगाने वाले वारदात को अंजाम देने के बाद दो कांच के गिलास और शराब की बोतल छोड़कर फरार हो गए। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना को चोरो ने इतमियांन से अंजाम दिया है। बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जायजा लेकर नुकसान का आंकलन कर रही है।