शिक्षा

आयोजन:डॉल्फिन मे हिमालय संरक्षण पर समागम का आयोजन




देहरादून। गुरु द्रोणाचार्य की नगरी देहरादून मे शिक्षा के क्षेत्र मे मशहूर डॉल्फिन (पी.जी.) इंस्टीट्यूट मे देवभूमि विज्ञान समिति,उत्तराखंड ने  हिमालय दिवस समागम-2024 का आयोजन किया। इस आयोजन मे हिमालय में प्रमुख पर्यावरणीय, भूवैज्ञानिक और आपदा प्रबंधन मुद्दों पर बौद्धिक चर्चा की गई।

सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओ द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम मे उपस्थित डॉल्फिन इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता और विज्ञान भारती, भारत के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव इंजीनियर प्रवीण रामदास का देवभूमि विज्ञान समिति,उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रो के डी पुरोहित ने स्वागत किया।

भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (IIRS), देहरादून के निदेशक डॉ आर.पी. सिंह और मुख्य अतिथि, सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (IIP), देहरादून के निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने विचारों मे हिमालयी क्षेत्र के नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही हिमालय की दृढ़ता कायम है।

वंही दून विश्वविद्यालय के एमेरिटस प्रोफेसर डॉ. वाई.पी. सुंदरियाल ने गढ़वाल हिमालय पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI), कोलकाता के उप महानिदेशक डॉ. हरीश बहुगुणा ने आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण पर चर्चा की।

जबकि प्रो. कुलदीप सिंह की अध्यक्षता मे आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (ARIES), नैनीताल के डॉ नरेंद्र सिंह ने हिमालय, वायु प्रदूषण और आपदाओं पर तथा वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान (WIHG) के वैज्ञानिक डॉ. गौतम रावत ने हिमालय में प्राकृतिक खतरों के भूभौतिकीय पहलुओं पर अपना व्याख्यान दिया।

सफल कार्यक्रम का समापन पैनल चर्चा के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों के बीच आकर्षक संवाद को बढ़ावा दिया गया। इस कार्यक्रम में हिमालयी क्षेत्र में पर्यावरणीय चिंताओं को दूर करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी निकायों के बीच सहयोग की निरंतर आवश्यकता को मुख्य रूप से बनाया गया।

बता दें कि हिमालय दिवस पर आयोजित समागम मे विभिन्न महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालयों के 200 से अधिक शिक्षको, शोधार्थियों और छात्र छात्राओं ने शिरकत की।

इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्य डॉ शैलजा पंत, आई क्यू ए सी समन्वयक डॉ श्रुति शर्मा, आयोजन सचिव डॉ आशीष रतूड़ी, डॉ अनिल कुमार उनियाल, डॉ अजय कुमार पुंडीर, डॉ दीपाली राणा आदि उपस्थित रहे।

 

FEATURED LATEST UTTARAKHAND NEWS IN HINDI UTTARAKHAND NEWS DEHRADUN UTTARAKHAND NEWS HINDI NEWS UTTARAKHAND LIVE NEWS UTTARAKHAND NEWS LIVE TODAY UTTARAKHAND NEWS LIVE LATEST NEWS UTTARAKHAND KI NEWS UTTARAKHAND TOP NEWS UTTARAKHAND NEWS TODAY LIVE UTTARAKHAND BREAKING NEWS UTTARAKHAND KI KHABRE UK NEWS IN HINDI उत्तराखण्ड समाचार समाचार LIVE पहाड़ समाचार उत्तराखण्ड के मुख्य समाचार उत्तराखण्ड समाचार – UTTARAKHAND NEWS हिंदी समाचार उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ DEHRADUN NEWS IN HINDI देहरादून हिंदी न्यूज़ देहरादून की ताज़ा ख़बर

 

Most Popular

To Top