नरेन्द्र नगर: धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस श्रंखला के तहत दिव्तीय योग कार्यशाला एवं तम्बाकू सेवन का जीवन पर कुप्रभाव विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन नगर पालिका परिषद, नरेन्द्र नगर के टाउन हाल में किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉo उमेश चंद्र मैठानी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जहाँ योग हमें निरोग रखता है वही तम्बाकू हमें बीमार बना देता है, इसलिए हमें विवेक से अपने जीवन में योग को अपनाना होगा तो तम्बाकू को आज से नही बल्कि अभी से ना कहना होगा।
छात्र/ छात्रओं द्वारा नशा मुक्ति एव योग के नारे लिखी तख्तिया हाथों में लिए तम्बाकू हटाओं, जीवन बचाओ, योग करो, रोज करो के साथ जागरूकता रैली निकली गयी, जिसका शुभारभ उपजिलाधिकारी नरेन्द्र नगर, देवेन्द्र सिंह नेगी द्वारा किया गया, कहा कि तम्बाकू के सेवन से विश्व में प्रति वर्ष लगभग 80 लाख से अधिक लोगों की मौत समय से पूर्व हो जाती है, किसी भी देश की रीड कहे जाने वाला युवा वर्ग आज जाने अनजाने में नशे की लत में फस रहे है, इस पर सरकार के साथ साथ समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आकर समाज में फैलती इस बुराई से अपने युवा को बचाना होगा तभी समाज और देश आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि यदि हम जीवन में योग को अपना ले तो नशे की जो समस्या एक विकराल रूप ले रही है उसके निदान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आज तो पूरा विश्व योग को अपनाकर शारीरिक और मानसिक रोगों से मुक्त एक उच्च जीवन की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने एनएसएस सभी स्वमंसेवियों का अवाह्न किया कि आप स्वंम के प्रति और अपने घर, गाँव/मोहल्लो में तम्बाकू सेवन से होने वाले नुकसान और योग के लाभ के प्रति सभी को जागरूक कर एक सच्चे नागरिक होने के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।
रैली तहसील चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए थाना नरेन्द्र नगर पर पहुँची, जहाँ रैली को स्म्बोथित करते हुए एचसीपी शांति प्रसाद डिमरी ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें किसी भी प्रकार के नशे से बचना चाहिए यह मन मस्तिस्क और शारीर सभी को ख़राब कर देता है, जबकि प्रतिदिन योग करने से हमें नई उर्जा मिलती है जिसकी बदौलत हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम बनते है। और कहा कि इसी प्रकार सराहनीय कार्य करते रहें और स्वमं भी जागरूक रहें और समाज को भी जागरूक करते रहें ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हम सब मिलकर कर सकें। छात्र और योग प्रशिक्षक संजय क्रषाली ने सभी छात्र/छात्राओं के साथ प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को पद्मासन, सर्वागांसन, ताड़ासन, भुजंगासन सूर्यनमस्कार, हलासन, आदि योगासनों का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने बताया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस प्रति वर्ष 31मई को मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य तम्बाकू सेवन के कुप्रभाव के प्रति आमजन को जागरूक कर लोगो के अमूल्य जीवन को बचाना हैंI उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा “पर्यावरण की रक्षा करें” थीम रक्खी गयी है। जो प्रकाश डालती है कि कैसे तम्बाकू प्रथ्वी को प्रदूषित करता है, और अपने जीवन चक्र में लोगो के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है। साथ ही कहा कि स्कूल, कॉलेज में पढने वाले बच्चें भी नशे की लत में उलझ रहे है, इसलिए समय रहते हम सभी को मिलकर इस बुराई को अपने समाज और देश से मिटाना होगा जिससे युवा पीढ़ी को एक नई दिशा मिल सके तभी एक सशक्त देश और समाज की परिकल्पना फलीभूत होगी। कार्यक्रम में डॉo सपना कश्यप, डॉo राजपाल रावत, डॉo जितेन्द्र नौटियाल, डॉo स्रचना सचदेवा, डॉo शैलजा रावत, डॉo रश्मि उनियाल, डॉo विजय प्रकाश डॉo नताशा, डॉo चंदा नौटियाल डॉo विक्रम बर्त्वाल विशाल त्यागी, महावीर सिंह रावत,अजय आदि सभी प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण के साथ सभी छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहेंI