उत्तराखंड

पाक विदेश मंत्री ने पीएम को कहा ‘बुचर ऑफ़ गुजरात’: बयान के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन


देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री की गई विवादित टिप्पणी को लेकर देशभर में सियासत गरमा गई है। बयान को लेकर बीजेपी देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसके तहत आज राजधानी देहरादून में बीजेपी ने बिलावल भुट्टो के बयान के विरोध में आक्रोश रैली निकाली। बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भाटी के नेतृत्व में आक्रोश रैली बीजेपी महानगर कार्यालय से घंटाघर चौक तक निकाली गई। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बिलावल भुट्टो के मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही बिलावल भुट्टो से माफी मांगने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेनिंग:फॉरेस्ट ऑफिसर को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, जानकारियों से लैस हो रहे ऑफिसर

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की पाकिस्तान अपनी हदें पार कर रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए। वहीं बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा की आतंकवाद की जननी पाकिस्तान दिवालिया देश है, उसके विदेश मंत्री ने अपनी दिवालिया मानसिकता का परिचय दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्पोर्ट्स:SGRRU मे सबसे लम्बी छलांग लगाकर फाइनल की ट्रॉफी आयुष और योग्यता ने कब्जाई 

बिलावल भुट्टो की मोदी पर विवादित टिप्पणी

बिलावल भुट्टो ने कहा, “ओसामा बिन लादेन मर चुका है पर ‘बुचर ऑफ़ गुजरात’ ज़िंदा है और वो भारत का प्रधानमंत्री है। जब तक वो प्रधानमंत्री नहीं बना था तब तक उसके अमेरिका आने पर पाबंदी थी।” बिलावल भुट्टो की इस टिप्पणी का भारत में काफी विरोध हो रहा है। बीजेपी ने इसके ख़िलाफ़ पाकिस्तानी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करने का फ़ैसला किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सिरमौर:SGGRU मे आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में हर्ष और पूर्णिमा बने सिरमौर

Most Popular

To Top