पौड़ी। पौड़ी जिले में कल्जीखाल विकासखंड के किमोली गांव के जंगलों के बीच बनी एक मजार ने पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी की मुश्किले बढ़ा दी है। दरअसल, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने पीर बाबा की मजार के साइड डेवलपमेंट के लिए 2 लाख रुपये विधायक निधि से टीन शेड निर्माण के लिए जारी किए हैं। जिसके बाद से ही बवाल शुरू हो गया है।
बता दें कि विश्व हिन्दू संगठन ने विधायक के खिलाफ अब आवाज बुलंद कर ली है। विश्व हिन्दू संगठन के पौड़ी जिलाध्यक्ष महेंद्र अस्वाल का कहना है कि देवभूमि में मन्दिरों के निर्माणों को विधायक नियमों से बाहर बताते हैं, लेकिन मजार में साइड डेवेलपमेंट के लिए विधायक खुले आम विधायक निधि जारी कर रहे हैं। महेंद्र अस्वाल ने कहा कि जल्द ही मजार को नही हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उधर, कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा को घेरा है। कांग्रेस का कहना है भाजपा नेता हिंदुत्व के नाम पर ज्ञान बांटते हैं, वहीं उनके विधायक मजारों के नाम पर विधायक निधि खर्च कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है अब भाजपा नेताओं को भी सामाजिक ताने-बाने की समझ आने लगी है, जिसका नतीजा है की पौड़ी विधायक ने पीर बाबा की मजार के लिए विधायक निधि से पैसा दिया है।
मामले पर विधायक राजकुमार पोरी ने कहा भाजपा मडंल अध्यक्ष की तरफ से ये प्रस्ताव आया था कि कल्जीखाल स्थित पीर बाबा की मजार का सौंदर्यीकरण किया जाना है। जिसके लिए दो लाख रुपये विधायक निधि से दिए गए हैं। विधायक राजकुमार पोरी ने कहा अभी यह आदेश सीडीओ के पास गया है और इस पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है। विधायक राजकुमार पोरी ने कहा मजार के आसपास टीन शेड लगाने के काम के लिए 2 लाख का बजट जारी किया गया है। अक्सर लोग आया जाया करते हैं और धूप-बारिश से बचने के लिए लोगों को यह सुविधा दी जा रही है।