उत्तराखंड

सौगात:पुष्कर राज मे,,गौचर, चिन्यालीसौड़ के लोग सफऱ करेंगे जहाज में,, पढ़िए,,




चमोली जिले के गौचर और उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ के लिए जल्द ही उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा शुरू की जाएगी। यहां फिक्सड विंग एयरक्राफ्ट, यानी हवाई जहाज संचालित होंगे। योजना के अगले टेंडर में दोनों स्थानों की हवाई सेवा को शामिल किया जाएगा। सर्वे के बाद गौचर व चिन्यालीसौड़ की हवाई सेवाएं भी शामिल की जाएंगी।

 

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से गौचर व चिन्यालीसौड़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उड़ान योजना के अगले चरण में सर्वे के बाद गौचर व चिन्यालीसौड़ की हवाई सेवाएं भी शामिल की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने को संबंधित एयरलाइन को आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तौर पर विकसित करने के लिए एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने दिसंबर में अपनी रिपोर्ट देनी है।

72 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top