टिहरी। देशभर में वन महोत्सव की धूम है। जुलाई के पहले सप्ताह में टिहरी में भी वन महोत्सव के तहत पौधरोपण और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लम्बगांव रेंज के अन्तर्गत प्रताप नगर कक्ष संख्या 1 में वन महोत्सव मनाया गया।
यहां महोत्सव के तहत ग्राम प्रधान मधु रावत एवं सरपंच मीना राणा क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता रावत द्वारा काफल,बांज, देवदार के 200पौधो का रोपण किया गया।
ऑफिसर मुकेश रतूड़ी ने बताया कि विभाग का लक्ष्य है कि वह अधिक से अधिक क्षेत्र में पौधरोपण करें एवम स्थानीय लोगों को भी प्रकृति के प्रति जागरूक करें। कहा कि वन संपदा का संरक्षण सिर्फ विभागीय जिम्मेदारी नही है बल्कि प्रत्येक नागरिक को इसकी रक्षा करनी होगी,जिससे प्रकृति और मानव के बीच का संतुलन बना रहे। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि जिस पौधे का वह रोपण कर रहे हैं कम से कम दो वर्ष तक उसकी पूरी तरह से देखभाल भी करें। ताकि पौधा वयस्क होकर प्रकृति को संवर्धन करने का कार्य कर सके।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी, वन दरोगा घ्यानपाल सिंह नेगी, सोवत सिंह बिष्ट, रघुवीर सिंह रावत, मोहित कुमार, अंजली रावत, कविता गुसाई , रत्तनदेई, जगपाल सिंह, राजेश तथा वन पंचायत खेत की महिलाएं उपस्थित थे।