देहरादूनः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अमित शाह के सीएम धामी को लिखे पत्र को लेकर बड़ा सच सामने आया है। ये पत्र फर्जी साबित हुआ है। पत्र में अमित शाह द्वारा किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के आदेश दिए गए थे। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। मामले में अब इस फेक पत्र को गंभीरत से लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले में दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह के कथित पत्र में नुपुर शर्मा के देहरादून स्थित हाउस में जेड सुरक्षा प्रदान करने को कहा गया। साथ ही अजय गुप्ता को जेड सुरक्षा के बाबत धामी की गहन रुचि को सराहा गया है।
फेक पत्र में लिखा यह भी लिखा है कि नुपुर शर्मा व अजय गुप्ता राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की विचारधारा को प्रमोट करते है। पत्र के वायरल होते ही लोग तरह तरह की बाते कर रहे थे। पीआईबी की फेक्टचैक द्वारा भी इस पत्र को फेक पाया गया है। तो वहीं अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी ने भी इसे फर्जी बताया है।
राधा रतूड़ी ने कहा कि संज्ञान में आया है कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोई पत्र भेजा गया है।
बताया कि सोशल मीडिया में चल रहे इस फेक पत्र को गंभीरत से लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले में दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं मामले में एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
plasticne olovke
November 14, 2024 at 9:35 PM
Do you have a spam problem on this website; I also am a blogger, and I was wondering your situation; we have developed some nice procedures and we are looking to trade solutions with other folks, why not shoot me an e-mail if interested.