चंपावत। उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव के लिए अब सीएम योगी भी मैदान में आ गए है। सीएम योगी आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के तूफानी प्रचार के चरम पर हुंकार भरने पहुंचे है। वह यहां एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां वह एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का जनपद चम्पावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है। सीएम योगी अपनी रैली के दौरान पुष्कर सिंह धामी को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर जुबानी हमले किए।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ की टनकपुर में चुनावी जनसभा करने सुबह 11 बजे पहुंचे। यहां उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “उत्तराखंड का जनपद चंपावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है। जनता सांसद, विधायक, प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है। लेकिन चंपावत के लोग इस बार ‘मुख्यमंत्री’ का चुनाव करने जा रहे हैं। उत्तराखंड का विकास केवल बीजेपी कर सकती है। बीजेपी ने जो कहा है, किया है. जो कहेंगे, वह करेंगे। उत्तराखंड राज्य में पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने विकास का एक मॉडल दिया है। उत्तराखंड वासियों के सपने पूरे हों, इसलिए बीजेपी और पुष्कर सिंह धामी जैसे युवा जरूरी हैं।”
बताया जा रहा है कि सीएम धामी और उनकी कैबिनेट के मंत्री व बीजेपी के कई विधायक चंपावत में चुनाव के लिए लगातार प्रचार व जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम योगी भी चंपावत में रोड़ शो कर रहे है। इस चुनाव में बीजेपी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के लिए सीएम बने रहने के लिए ये चुनाव जीता जरूरी है। चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को वोटिंग होगी, जबकि 3 जून को चुनाव का परिणाम आना है।
rokovnici
November 14, 2024 at 9:23 PM
I like this blog so much, bookmarked. “Nostalgia isn’t what it used to be.” by Peter De Vries.