उत्तराखंड

Program:हल्द्वानी में आज विशेष स्थापना दिवस,CM करेंगे शिरकत,अनेक आयोजनों के बीच यह है ट्रैफिक प्लान,,,

फोटो,जागरण

देहरादून। राज्य स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण होने पर कल यानि 9 नवम्बर को सीएम पुष्कर धामी ने गढ़वाल मंडल में अनेकों जगह पर शिरकत की। वंही आज हल्द्वानी में विशेष स्थापना दिवस पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमांऊ मंडल के हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे। जिसको लेकर लोगों को आवाजाही में दिक्कतें न हों  ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।

–सामान्य वाहनों का ट्रैफिक प्लान

बरेली रोड से आने वाले व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भार वाहक वाहन मण्डी बाईपास होण्डा शोरूम तिराह से टीपी नगर तिराह से देवलचौड़ तिराह पर आएंगे और यही से रामपुर रोड की ओर से आने वाले व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भार वाहक वाहन देवलचौड़ तिराहे से गैस गोदाम रोड होते हुए लालडांट से पनचक्की तिराहे से कॉलटैक्स, नारीमन काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी झील में जल्द शुरू होगा लग्जरी क्रूज बोट का संचालन

-कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले वाहन एवम पार्किंग

1– स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे राज्य आन्दोलनकारी, अल्मोड़ा अर्बन बैंक मार्ग का प्रयोग कर मिनी स्टेडियम पहुॅचेंगे, जिनके वाहन एच0डी0 फाउण्डेशन स्कूल में पार्क किये जायेंगे।

2- स्थापना दिवस में शामिल हो रहे अतिथिगण के वाहन भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर की आरक्षित पार्किंग में पार्क किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव: इधर प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कार्यकाल समाप्त,उधर जिला पंचायत का बढा कार्यकाल

3- कार्यक्रम में शामिल होने वाले मीडिया कर्मियों के वाहन कार्यालय लोक निर्माण विभाग के परिसर में पार्क किये जायेंगे।

4- राजकीय वाहन तहसील हल्द्वानी परिसर में पार्क किये जायेंगे।

5- कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले स्कूली कलाकारों/स्कूली बच्चों, दल के सदस्यों को ओके होटल के पास उतार कर वाहन रामलीला मैदान में पार्क किये जायेंगे।

6- कार्यक्रम में शामिल हो रहे अतिथि एवं सम्रान्त नागरिकों के वाहन रामलीला मैदान तथा एच0डी0 फाउण्डेशन स्कूल में पार्क किये जायेंगे।

7- नैनीताल बैंक तिराहे से अर्बन बैंक तिराहे का यह मार्ग दिनांक-10.11.2021 को सामान्य यातायात के लिए प्रतिबन्धित रहेगा। इस मार्ग में समारोह में शामिल हो रहे राज्य आन्दोलनकारी एवं अतिथियों की आवाजाही रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी योगासन चैंपियनशिप के लिए प्रतियोगिता आयोजित

8-दिनांक-10.11.2021 को काठगोदाम/दमुवाढूंगा के ऑटो नगर निगम/एस0डी0एम0 कोर्ट परिसर से ही संचालित रहेंगे व पार्किंग वर्कशॉप लाईन में करेंगे।

9- लामाचौड़/कुसुमखेड़ा से आ रहे टैम्पो पूर्व की भॉति जेल रोड तिराहे से संचालित होंगे।

10- कालाढूंगी रोड से नैनीताल रोड पर प्रवेश चाहने वाले वाहन नबावी रोड से कलावती तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा से तिकोनिया चौराहा/डिग्री कॉलेज से नैनीताल रोड में प्रवेश करेंगे।

11- रामपुर रोड से आने वाले वाहन सुशीला तिवारी से क्रियाशाला, मुखानी रोड से संचालित होंगे

3 Comments

3 Comments

  1. promo majice

    November 14, 2024 at 10:17 PM

    I do enjoy the manner in which you have framed this difficulty plus it does supply me personally some fodder for consideration. However, because of just what I have seen, I only hope as the remarks pile on that men and women continue to be on point and don’t embark on a tirade of the news du jour. All the same, thank you for this excellent point and although I do not really go along with this in totality, I respect your standpoint.

  2. diseño de paginas web en bilbao

    November 15, 2024 at 7:07 AM

    Hey, you used to write excellent, but the last few posts have been kinda boring?K I miss your super writings. Past several posts are just a bit out of track! come on!

  3. Lucky cola

    November 18, 2024 at 5:41 AM

    Epic rewards await the brave – Step into the game! Lucky Cola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top