उत्तराखंड

जनता: पब्लिक वाहन चुनाव और शादियों के लिए बुक,आम पब्लिक झेल रही परेशानी




उत्तराखंड/गढ़वाल/लोकसभा चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण होने से गढ़वाल मे लोगों को आवागमन के लिए वाहन नहीं मिल पा रहे हैं,वही शादियों का सीजन होने के कारण भी पब्लिक वाहनों की व्यवस्था और भी चरमरा गई है,आम लोगों का कहना है कि ज़ब पब्लिक के लिए आवागमन के लिए वाहन ही उपलब्ध नहीं हो पाएंगे तो वह मतदान करने भी बूथ पर कैसे पहुंचेंगे। आलम यह है कि लोगों को फजीहत झेलनी पड़ रही है और लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए वाहनों के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दिवस:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल मे धूमधाम से मनाया गया फिजियोथैरेपी डे

जनपद टिहरी में लोकसभा चुनाव और शादियों के चलते वाहन नहीं मिलने से यात्री खासे परेशान नजर आये।चुनाव के चलते पब्लिक वाहनों की तैनाती में होने और शादियों में वाहनों की बुकिंग के चलते टिहरी- चंबा,नई टिहरी-देहरादून,चंबा- घनसाली, चंबा- उत्तरकाशी रूट पर सवारी वाहन न मिलने से आम यात्रियों को खासी दिक्कतें उठानी अगले दो दिन तक उठानी पड़ेंगी। वंही घंटों वाहनों के इंतजार मे खड़े लोगों का कहना है कि जो वाहन मिल भी रहे वो यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आम लोगों को सुलभ हो स्वास्थ्य सेवाएंः डॉ. धन सिंह रावत

Most Popular

To Top