उत्तराखंड

जनसुनवाई: सरकार आपके द्वार के तहत,छाम गांव पहुंची सरकारी मशीनरी,ग्रामीणों से समस्या को लेकर चर्चा,,

देवप्रयाग। ब्लॉक की ग्रामसभा छाम मे आज सरकार आपके द्वार के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्रामीणों से मुख़ातिब हुए। इसके तहत अधिकारियों ने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से गांव मे आ रही समस्या एवं अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने से सम्बंधित परिचर्चा की।

ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों से विभिन्न समस्या एवं उनसे निजात दिलाने को लेकर अवगत कराया गया, ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा गांव में सुचारु रूप से जलापूर्ति के लिए भविष्य मे टेंक का निर्माण किया जाना है लेकिन अभी उसमे समय लगेगा तब तक गांव को मेन टेंक से जलपूर्ति की जाय ताकि पानी की समस्या से निजात मिल सके। इसके अलावा गांव मे बंद पड़ी सोलर लाईट, झूलते हुए विद्युत तार व पोलों को भी दुरस्त करने की बात अधिकारियों के समक्ष रखी गई। अधिकारियों ने प्रधान मंत्री आवास के अंतर्गत बनने जा रहे सुनील व जीतेन्द्र प्रसाद के मकानों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया। वंही ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र मे रास्तों का निर्माण,जंगली जानवरो एवं बंदरों से निजात दिलाने की मांग भी रखी गई। जबकि पुराने हिण्डोलखाल स्थित अस्पताल मे लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरस्त करने की मांग भी की गई। अधिकारियों ने सभी समस्याओं पर अमल एवं उन्हें दुरस्त करने का आश्वासन दिया है। परिचर्चा में सुनील शर्मा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, रिटायर्ड प्रिंसिपल पी एल रतूड़ी, जलनिगम AE राजेंद्र सिंह नेगी,चिकित्सा अधिकारी,एवं स्थानीय ग्रामीण जयलाल रतूड़ी,मुरलीधर रतूड़ी,भगवती प्रसाद रतूड़ी,मनोहर लाल रतूड़ी,देवेंद्र भट्ट,चिरंजीलाल रतूड़ी,विहारीलाल रतूड़ी, चंडी प्रसाद रतूड़ी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों को किया जागरूक

Most Popular

To Top