उत्तराखंड

Breaking: ऋषिकेश का राहुल,ये गया भूल, कि कानून के हाथ बड़े लंबे है, चढ़ा ख़ाकी के हत्थे,,,




ऋषिकेश। छात्रवृत्ति घोटाले में एसटीएफ ने तीन साल बाद एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है,पिछले तीन सालों से फरार चल रहे हरिद्वार जिले के एम्पावर एकेडमी का निदेशक ऋषिकेश का रहने वाला राहुल बिश्नोई को STF ने गिरफ्तार किया है,आरोपी राहुल बिश्नोई ने समाज कल्याण अधिकारियों से मिलीभगत कर 25 लाख की छात्रवृत्ति का गबन किया था,फरार राहुल पर 15 हजार रुपए का इनाम रखा गया था,राहुल बिश्नोई साल 2019 से फरार चल रहा था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार के रानीपुर इलाके में एम्पावर एकेडमी के नाम से राहुल बिश्नोई का एमबीए, बीबीए, बीसीए समेत अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का कॉलेज है, इसी शिक्षण संस्थान में निदेशक राहुल बिश्नोई पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने कॉलेज में एडमिशन दिखाकर कर 25 लाख से अधिक की छात्रवृत्ति की धनराशि गबन करने का आरोप है,राहुल बिश्नोई पुत्र केके बिश्नोई के खिलाफ साल 2019 में छात्रवृत्ति घोटाले में हरिद्वार सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

बिश्नोई अपने निवास ऋषिकेश के आवास विकास 546 से फरार चल रहा था, मुखबिर और सूचना तंत्र की सटीक जानकारी के आधार पर गुरुवार तड़के 15 हजार के इनामी राहुल बिश्नोई को एसटीएफ की टीम ने देहरादून के मोहनी रोड से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड एसटीएफ यानी स्पेशल टास्क फोर्स के मुताबिक, साल 2019 में सिडकुल थाने में हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित एम्पावर एकेडमी कॉलेज निदेशक राहुल बिश्नोई के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाला मामले में धारा 420, 409, 467, 468, 471, 34, 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।

मुकदमा दर्ज होने के बाद राहुल बिश्नोई के खिलाफ विवेचना जारी थी, राहुल के खिलाफ समाज कल्याण अधिकारियों की मिलीभगत से 25 लाख से ज्यादा के छात्रवृत्ति गबन के कई दस्तावेज और सबूत मिले थे, लेकिन राहुल ठिकाने बदल-बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था. हरिद्वार एसएसपी की ओर से राहुल की गिरफ्तारी के लिए 15,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था,जिसे देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।

2 Comments

2 Comments

  1. promobay

    November 14, 2024 at 11:10 PM

    Appreciate it for helping out, fantastic information.

  2. ayuda TFG arquitectura

    November 15, 2024 at 1:18 AM

    I would like to thank you for the efforts you’ve put in writing this blog. I am hoping the same high-grade web site post from you in the upcoming as well. Actually your creative writing abilities has encouraged me to get my own website now. Actually the blogging is spreading its wings rapidly. Your write up is a great example of it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top