उत्तराखंड

ऋषिकेश में बारिश का कहर, उफानाए नाले में बहा एक व्यक्ति; मौत, देखें वीडियो

ऋषिकेश। उत्तराखंड में बारिश ने तांडव मचाया हुआ है। पहाड़ों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश कई लोगों की जान पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। पहाड़ों में जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी नाले उफान पर हैं। वहीं ऋषिकेश के शिवपुरी के बडल गांव में भारी बारिश के चलते करीब 40 साल बाद बरसाती नाला उफान पर आ गया, जिसकी चपेट में आने से एक कैंप भी बह गया। इस दौरान कैंप में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भागे। लेकिन गौतम सिंह भंडारी नाम का कर्मचारी बरसाती नाले की चपेट में आने से पानी के साथ बह गया। बहाव इतना अधिक था कि रात के समय एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया, मगर कर्मचारी का कुछ पता नहीं चला। सुबह कुछ दूरी पर गौतम सिंह भंडारी का शव बरामद हुआ है। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह बंद

उधर, भारी बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोता घाटी के पास बाधित हो गया है। भारी बारिश से हाईवे का आधा हिस्सा ढह गया है। वहीं यातायात बाधित होने से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। वहीं ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कौड़ियाला के पास बंद होने से कई यात्री फंस गए हैं। साथ ही वाहन चालक सड़क खुलने की इंतजार कर रहे हैं। जिसको देखते हुऐ जब तक सड़क नही जिला प्रशासन के द्वारा यात्रा रूट डायवर्ट कर दिया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तत्काल कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी और पुलिस को मार्ग पर फंसे यात्रियों से संपर्क कर मदद करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

Most Popular

To Top