उत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन, ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे बंद, यात्री फंसे

भारी बारिश के चलते ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 58 तोता घाटी और कोडियाला के पास भारी भूस्खलन से बंद हो गया है। वहीं सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगी है। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ सड़क खोलने में जुटी है, लेकिन बारिश की वजह से मार्ग खोलने में दिक्कत हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

सड़क मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी तीर्थयात्रियों को उठानी पड़ रही है। मार्ग बंद होने से सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी है। सैकड़ों की संख्या में कांवड़ यात्री फंस गए है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा सड़क मार्ग सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीनें लगवाई गई है। लेकिन  पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग को सुचारू करने के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

Most Popular

To Top