उत्तराखंड

पौड़ी: नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में दबोचा

पौड़ी। पौड़ी में तहसील सतपुली क्षेत्र के एक गांव में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा के साथ गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा जबरन दुष्कर्म करने के मामले में दर्ज मुकदमे में सतपुली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

बता दें कि जनपद पौड़ी के चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली तहसील क्षेत्र के एक गांव में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने जबरन दुष्कर्म को अंजाम दिया। पीड़िता नाबालिक किशोरी के गांव के ही एक 43 वर्षीय व्यक्ति ने घर के पास खेतों में उसे डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद बीते बुधवार को तहसील सतपुली में पीड़िता की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया था। जिसके बाद शुक्रवार को मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किया गया। जिसके बाद एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने थानाध्यक्ष सतपुली के नेतृत्व में टीम गठित कर तुरन्त गिरफ्तारी के निर्देश दिये ।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि:एमएससी मेडिकल फिजिक्स कोर्स अब एसआरएचयू में उपलब्ध

थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपी रणजीत सिंह पुत्र कन्हैया सिंह उर्फ झालू, उम्र 56 वर्ष निवासी पट्टी दक्षिणी मौंदाडस्यूं को शुक्रवार देर रात लगभग साढ़े बारह बजे संगलाकोटी रीठाखाल रोड से गिरफ्तार किया। शनिवार सुबह आरोपी को जिला न्यायालय पौड़ी में पेश कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लाखन सिंह सहित,महिला एसआई संध्या नेगी, कांस्टेबल संजय पाल सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी झील में जल्द शुरू होगा लग्जरी क्रूज बोट का संचालन

Most Popular

To Top