उत्तराखंड

उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू जारी, सीएम पुष्कर धामी ले रहे पल-पल की अपडेट




उत्तरकाशी में सिल्क्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की राजस्व टीमें भी मौके पर मौजूद हैं.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में दिवाली के दिन, रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां लगभग 40 मजदूर सुरंग में फंस गए हैं। इन्हें बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस घटना की स्थिति को पल-पल की जानकारी के साथ देख रहे हैं और उन्होंने अंदर फंसे लोगों के सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सभी संभावनाओं पर ध्यान देने का आदान-प्रदान किया है।

पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि जब से मुझे इस घटना के बारे में पता चला है, मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर मौजूद हैं और हम भगवान से सभी की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करते हैं। उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि सिल्कयारा टनल में शुरुआती बिंदु से करीब 200 मीटर पहले सुरंग का एक हिस्सा टूट गया है। HIDCL के अधिकारियों के मुताबिक, करीब 36 लोग फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी ने किया शिक्षाविधाद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण को नमन

अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

उन्होंने बताया कि पुलिस बल, एनडीआरएफ, और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं और अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हम जल्द ही सभी लोगों को सुरक्षित बचा लेंगे। इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों की कमान संभाली। यहां बता दें कि उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह अचानक टूट गया था, जिससे उसमें काम कर रहे श्रमिक अंदर फंस गए।

 

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान:उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया डा0 अनिता स्नातिका को सम्मानित

रेस्क्यू में कई टीमें जुटीं

मौके पर पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, अग्निशमन, आपातकालीन 108 व सुरंग का निर्माण करा रही संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के कर्मचारी भी मौके पर सुरंग खुलवाने के काम में जुटे हुए हैं. हर मौसम के अनुकूल चार धाम सड़क परियोजना के तहत बन रही इस सुरंग के बनने से उत्तरकाशी से यमुनोत्री धाम तक का सफर 26 किलोमीटर कम हो जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  मिसाल : ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट ने मिसाल की स्थापित

Most Popular

To Top