उत्तराखंड

Respect:’द डेमोक्रेसी’ की लॉन्चिंग पर महाराष्ट्र गवर्नर के हाथों न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन ऑफ़ के महासचिव विपिन गौड को मिला सम्मान,




उत्तराखंड। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन, मुंबई में ‘द डेमोक्रेसी’ समाचार और वीडियो पोर्टल के लोगो और वेबसाइट का शुभारंभ किया। भगत सिंह कोश्यारी ने लॉन्च के दौरान अपने संबोधन में कहा की देश में कोई राजनेता भगवान नहीं होता बल्कि जनता जनार्दन ही भगवान होती है बुरा वक्त आता है तो अच्छा भी आता है हमारी कोशिश होनी चाहिए की हम हमेशा अच्छा करे कोशिश करें की जो भी कार्य देश की जनता के लिए हों देश हीत के लिए हों उसमे अपना योगदान दें। आफ्टरनून वौइस् और लोकतंत्र के संपादक डॉ वैदेही तमन ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ वैदेही ने कहा, “यह पत्रकारिता को वापस लाने की एक पहल है जहां यह है, पूरा समाचार पोर्टल नागरिक पत्रकारिता के बारे में है।

यह लोगों के लिए आवाज उठाने का एक मंच है”। राज्यपाल ने न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव डॉ विपिन गौड़ विपिन गौड़ को उनके द्वारा पत्रकारिता क्षेत्र में किये कार्यों के लिए सम्मानित किया विपिन गौड़ को देश व विदेश में भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है।

उत्तराखंड का यह लाल निष्पक्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में धमाल मचाये हुए है। विपिन गौड़ ने 18 वर्ष की उम्र से ही पत्रकारिता मे अपने कदम रख दिए थे क्योंकि उनके पिता डॉ एम आर गौड़ भी देश के जाने माने पत्रकारों मे से एक थे पिता का हाथ बटाते हुए विपिन गौड़ ने 2005 मे ही न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के साथ काम करना शुरू कर दिया था फिर कई समाचार पत्रों मे गौड़ ने बतौर संवाददाता काम किया धीरे धीरे संस्था के कार्यों को बखूबी से करते हुए 2009 मे संस्था के महासचिव का पद संभाला देश मे पहली बार पत्रकार श्रधंजलि दिवस का आयोजन किया देश मे पहली बार पत्रकारों का देह दान का कार्य किया पताकारों के हित के लये अपनी सोच और हौंसले से कई बड़े बड़े कार्यक्रम किये इन कार्यों को देखते हुए विपिन गौड़ को 2013 मे अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार केंद्र के महासचिव का पद दिया गया | दुनिया का पहला चैम्बर जो की मीडिया कला व फिल्म के लिए कार्य करता है ICMEI इंटरनेशनल चैम्बर फॉर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का 2015 मे मीडिया समिति का अध्यक्ष चुना गया |
कार्यक्रम में डॉ विपिन गौड़ सहित पूर्व सांसद और मुंबई विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ भालचंद्र मुंगकर, पूर्व मंत्री दीपक सावंत, रंगमंच व्यक्तित्व भरत दाभोलकर, मकरंद देशपांडे, ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता लक्ष्मी त्रिपाठी, आरटीआई कार्यकर्ता विवेक वेलंकर, सेवानिवृत्त को लोकतंत्र पुरस्कार भी प्रदान किए। नौकरशाह महेश ज़ागड़े, सामाजिक कार्यकर्ता चित्रा वाघ, पक्षी अधिकार कार्यकर्ता सुनील कुंजू, अनिल कुमार गायकड को भी सम्मानित किया |

1 Comment

1 Comment

  1. Lucky cola

    November 18, 2024 at 6:56 AM

    Embark on epic adventures and claim your rewards! Lucky Cola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top