उत्तराखंड

ऋषिकेश: सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन ने निर्धन मेधावियों और वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित




ऋषिकेश। सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड की ऋषिकेश शाखा की ओर से 13 निर्धन मेधावियों तथा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।बुधवार को दून रोड स्थित व्यापार सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ अग्रवाल ने संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए मेधावियों को बधाई दी। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

मंत्री ने कहा कि तीर्थ नगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, अगर उनको सही मंच मिले तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यही मेधावी कल देश का भविष्य तय करेंगे, ऐसे में उनके हौसलों को प्रोत्साहित करना चाहिए। डॉ अग्रवाल ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की सुलेखा, मनीषा पंवार, सुगंधा, सुकन्या, विद्या पंवार, कनिष्का, ज्योति सेमवाल, सारिका को सम्मानित किया। वहीं, हरिचंद गुप्ता इंटर कॉलेज की अदिति जखमोला, कशिश गुप्ता, जबकि श्री भरत मन्दिर इंटर कॉलेज मोनिका गुप्ता, हिमांशी और पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज की कली साहनी को सम्मानित किया।डॉ अग्रवाल ने 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वरिष्ठ नागरिक सत्यराम, एस एस रावत, वीके आर्य, जेएम अरोड़ा, केएम पान्डे, गौरा पंत तथा 85 वर्षीय डा. समर सिंह को सम्मानित किया।मौके पर मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता, अध्यक्ष सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन एसके अग्रवाल, सचिव यूएस महर, उपाध्यक्ष आरएस गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शंखधर, पूर्व संरक्षक जीके सिंघल सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Most Popular

To Top