उत्तराखंड

ऋषिकेशः 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह लगेगा प्रतिबंध, मेयर ने दिए ये सख्‍त निर्देश…




ऋषिकेशः अंतरराष्ट्रीय प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के लोगों को जल्‍द ही प्लास्टिक से राहत मिलने जा रही है। यहां 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा। इस नियम की अवहेलना करने वाले व्यक्ति व संस्थान के खिलाफ निगम प्रशासन नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करेगा।

उक्त एक्शन प्लान की जानकारी शनिवार को रेलवे रोड़ स्थित एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब हुई निगम महापौर अनिता ममगाई ने दी। उन्होनें बताया कि , इस नियम का पालन करने के लिए सख्‍त निर्देश हैं। नगर निगम क्षेत्र में इसकी रोकथाम के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, जो नियमित छापेमारी कर रिपोर्ट भेंजेगी। महापौर के अनुसार तीर्थ नगरी में प्‍लास्टिक बैन हैं, लेकिन इसका यूज हर जगह धड़ल्‍ले से किया जा रहा है। जिससे हर जगह प्‍लास्टिक कचरा फैला रहता है।

उम्‍मीद है कि, प्रशासन के इस अभियान से इस पर लगाम लगेगी। उन्होंने व्यापार मंडल द्वारा अभियान में सहयोग के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि शहर का व्यापार मंडल निगम प्रशासन को जनहित के मुद्दों पर सहयोग करता रहा है।उन्हें उम्मीद है कि यह सहयोग आगे भी इसी प्रकार कायम रहेगा।

उन्होंने शहरवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के बजाय कपड़ों के थेलों का प्रयोग करें।पत्रकार वार्ता में नगर आयुक्त गिरीश चन्द्र गुणवंत, सहायक नगर आयुक्त बद्री प्रसाद भट्ट,वरिष्ठ व्यापारी नेता सुभाष कोहली, श्रवण जैन,नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया,संजय व्यास,पवन शर्मा आदि मोजूद रहे।

3 Comments

3 Comments

  1. stoni satovi

    November 14, 2024 at 11:29 PM

    Do you have a spam issue on this blog; I also am a blogger, and I was curious about your situation; we have developed some nice procedures and we are looking to exchange solutions with others, be sure to shoot me an email if interested.

  2. landscape sound system

    November 15, 2024 at 1:28 PM

    Some truly great blog posts on this web site, thankyou for contribution.

  3. liputan informasi online

    November 16, 2024 at 8:45 AM

    you’re in reality a just right webmaster. The site loading pace is incredible. It seems that you are doing any unique trick. In addition, The contents are masterwork. you have performed a excellent process on this topic!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top