देहरादूनः ऋषिकेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां यूपी से शादी करने आए युवक को शादी की जगह जेल जाना पड़ गया है। साथ ही दुल्हन की मां को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मामला बाल विवाह का है। पुजारी के शादी करने के मना करने पर भी आरोपी नाबालिग को जबरदस्ती सिंदूर भर साथ ले गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में अपहरण का केस भी दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऋषिकेश के शांति नगर क्षेत्र में रहने वाली एक मां को अपनी नाबालिग बेटी की शादी कराना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि यहां निवासी रेखा कोठियाल पत्नी बल्लू राम शनिवार की सुबह श्यामपुर पुलिस चौकी को सूचना दी कि उनकी 14 वर्षीय नाबालिग भतीजी का उनकी मां मनसा देवी मंदिर में हस्तिनापुर मेरठ निवासी कपिल के साथ शादी करा रही है। इसकी सूचना उन्होंने चाइल्ड हेल्प लाइन देहरादून और महिला बाल विकास परियोजना की टीम को भी दी है।
बताया जा रहा है कि पुजारी ने बालिका के नाबालिक होने के कारण शादी कराने से मना कर दिया। पुजारी ने बताया कि शादी के लिए मना कराए जाने पर कपिल ने जबरन नाबालिग के गले में फूलों की माला डालकर अपने सहयोगियों के साथ उसे आल्टो कार (यूपी 15डीएम 2101) में बैठकर मेरठ की ओर ले गया है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मां और शादी रचाने वाले दूल्हे को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने नाबालिक को चाइल्ड लाइन एवं महिला बाल विकास परियोजना की टीम के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई ने समाज को बाल विवाह नहीं करने के लिए एक संदेश भी दे दिया है।