उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश के साथ ही पहाड़ दरकने का सिलसिला भी जारी है। भूस्खलन के कारण सबसे ज्यादा खतरा बदरीनाथ हाईवे पर बना हुआ है यहां बार-बार भूस्खलन से मलबा आने के कारण मार्ग अवरुद्द हो रहा है और यातायात बाधित हो रहा है। जिससे चारधाम यात्रा खासी प्रभावित हो रही है।
शुक्रवार सुबह फिर पहाड़ी से फिर आया मलबा
बदरीनाथ हाईवे छिनका में मलबा आने से शुक्रवार सुबह फिर अवरुद्ध हो गया। हाईवे के दोनों ओर 10 हजार से ज्यादा यात्री फंसे हैं। बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर छिनका में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण बृहस्पतिवार को भी करीब 10 घंटे तक वाहनों के पहिए थमे रहे। दोपहर तीन बजे हाईवे से मलबा हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई, लेकिन दो घंटे बाद फिर पहाड़ी से पत्थर छिटकने के कारण हाईवे बाधित हो गया, जो शाम साढ़े छह बजे खुल पाया। हाईवे बाधित होने से करीब 12 हजार तीर्थयात्री और स्थानीय लोगों ने वाहनों और दुकानों में बैठकर हाईवे खुलने का इंतजार किया।