उत्तराखंड

दुःखद:कांस्टेबल युवराज के बेटे की नदी मे डूबने से मौत, कोहराम

ऋषिकेश। ऋषिकेश कोतवाली में तैनात सिपाही युवराज पाल के बेटे की गंगा में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद से परिवार वाले सदमे में है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट अनुसार और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिपाही युवराज पाल का परिवार जनपद हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाजी वाला में रहता है। युवराज का 13 साल का बेटा शौर्य अपने मामा के बेटे आर्यन के साथ चोरी छुपे गंगा नहाने के लिए चला गया। नहाने के दौरान शौर्य गंगा में डूब गया। आर्यन ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद श्यामपुर थाना प्रभारी नीतिश शर्मा जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। कई घंटे की मशक्कत के बाद जल पुलिस ने शौर्य को बेहोशी की हालत में गंगा से बाहर निकाला। जिसे जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार वाले सदमे में है। छोटी बहन का भाई की मौत पर रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना पर दुख जताया है। ऋषिकेश कोतवाली के कई सिपाही और अधिकारी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

Most Popular

To Top