उत्तराखंड

सैल्यूट: हल्क में आ जाती है जब जान, SDRF बचाती है फिर प्राण,शिव भक्तों ने जताया आभार

हरिद्वार: शिव भक्त भोले की भक्ति में डूबे हैं। कई मील की यात्रा कर गंगाजल लेने हरिद्वार,ऋषिकेश, गंगोत्री धाम तक पहुंच रहे हैं। शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसको लेकर सरकारी मशीनरी ने भी कोई कमी नही छोड़ी है,फिर वह रहन सहन से लेकर खाने तक की ही क्यों न हो। इसके अलावा सबसे पहले है उनके प्राणों की रक्षा। जिसमे उत्तराखंड पुलिस की SDRF यूनिट पूरी तरह से कमर कसे हुए है।





यह भी पढ़ें 👉  प्रतियोगिता:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्कूली बच्चों ने पोस्टर से दिया कैंसर से लड़ने का संदेश

इस संबंध में sdrf कई शिव भक्तों को उनके प्राण बचाकर देव दूत बनने का धर्म निभा चुकी है। ताजा मामला हरिद्वार का है यंहा कांवड़ लेकर गन्तव्य की ओर जाने वाले आज और कल 6 शिवभक्त गंगा में स्नान करने उतर गए। बहाव तेज होने के चलते वह गंगा में बहने लगे। जिन्हें SDRF की एक्सपर्ट टीम ने सकुशल बचा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  शुरुआत:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क शुरू

SDRF के इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि टीम के सभी सदस्यों को डेंजर घाटों पर तैनात किया हुआ है। लेकिन sdrf शिव भक्तों एवम अन्य लोगों से यह अपील भी कर रही है कि वह गंगा की धाराओं के साथ अठखेलियां न करें, गंगा का जलस्तर अधिक होने के चलते जान पर खतरा बन सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतियोगिता:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्कूली बच्चों ने पोस्टर से दिया कैंसर से लड़ने का संदेश

आज रेस्क्यू में बचाये गए कांवड़ियों की पहचान पवन कुमार पुत्र सुरेश कुमार उम्र -17 साल, निवासी लखनऊ,रितिक पुत्र सुरजीत उम्र – 16 साल,निवासी अम्बाला और दीपक पुत्र संजय कुमार उम्र – 23 बर्ष , निवासी झांझर हरियाणा के रूप में हुआ है। जबकि SDRF टीम में जितेंद्र सिंह ,शिवम और अनिल शामिल हैं।

106 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top