ऋषिकेश। आये दिन पर्यटकों के गंगा में डूबने की घटनाओं ने स्थानीय से लेकर पर्यटकों को तक झकझोर के रख दिया है। मुसीबत तब बन आती है जब अपने छोड़कर तो चले जाते हैं, लेकिन उनके शरीर का मिलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ख़ाकी के सिपाही और विशेष डिजास्टर फोर्स के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए दुःखी परिजनों को उनके अपनों के शवों को बटोरने में मददगार साबित हो रहे हैं, जाने वाला भले ही चला गया हो लेकिन परिजनों की आश उसके बाद यही होती है ख़ास हम अपने का शरीर क्षणिक भर देख पाते,अपने हाथों उसके शरीर को विदा कर पाते।
ऐसी वेदना और गुहार को पूरा कर रही SDRF ढालवाला की टीम तेज बरसात में भी डूबे हुए पर्यटकों की तलाश में जुटी हुई है और न जाने कितने शवों को गंगा से निकाल कर उनके परिजनों के सुपुर्द करने का काम कर रही है। बता दें कि बीते रविवार को नरेंद्रनगर,तहसील की उप तहसील पावकी देवी क्षेत्र के शिवपुरी में दिल्ली निवासी एक पर्यटक दीपक वर्मा स्नान के दौरान डूब गए थे। तब से लेकर आज भरी बरसात में भी SDRF ढालवाला की टीम उन्हें ढूंढने के प्रयास में जुटी हुई थी।
SDRF ढालवाला इंचार्ज इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि घटना के बाद से टीम गंगा में रेस्क्यू कर रही है,लेकिन कोई सफलता हाथ नही लग पा रही थी। चूंकि बरसात के चलते गंगा का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है,ऐसे में रेस्क्यू में दिक्कतें भी आ रही हैं, आज डूबे पर्यटकों के परिजनों की गुहार पर गंगा में शिवपुरी से लेकर बैराज तक रेस्क्यू किया गया। जिसमे एक पर्यटक दीपक वर्मा निवासी दिल्ली का शव टीम ने बामशक्त ढूंढ निकाल लिया। बताया कि दूसरे पर्यटक की तलाश जारी है। आपको बता दें कि सर्चिंग के दौरान सजवाण की टीम में किशोर कुमार, शिवम, जितेंद्र , पंकज ,सुमित तोमर, रमेश भट्ट आदि जवान मुस्तैदी से तैनात रहते हैं।