ऋषिकेश। निरंकारी मिशन की ओर से 11 जून को रानीपोखरी में संत समागम का आयोजन किया जाएगा। समागम में सतगुरु सुदीक्षा के सानिध्य में 20 हजार से अधिक संगतें जुटेंगी। इसके लिए प्रशासन के सहयोग से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
मिशन के मसूरी जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने यह जानकारी दी। बताया कि 11 जून (रविवार) को माता सुदीक्षा के सानिध्य में रानीपोखरी स्थित इंटर कॉलेज के निकट रेशमफार्म पर्वाह्न 11 से दोपहर 02 बजे तक संत समागम आयोजित किया जाएगा। जिसमें हरिद्वार, विकासनगर, देहरादून समेत गढ़वाल के विभिन्न हिस्सों से 20 हजार से अधिक संगतों के पहुंचने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि समागम परिसर और आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन के सहयोग से प्रबंध व्यवस्था को सुचारू रूप दिया जा रहा है, ताकि अनुयायियों को को कोई असुविधा न हो। बताया कि यहां लंगर, प्याऊ, पंडाल, ट्रैफिक व पार्किंग की व्यवस्था निरंकारी सेवादल द्वारा की जा रही हैं।
बताया कि समागम में अनुयायी अपनी वेशभूषा, भाषाओं के अनुरूप माता सुदीक्षा महाराज के प्रवचनों और भक्ति गीतों आदि को सुनेंगे। समागम में समाजसेवियों और गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।