उत्तराखंड

उपलब्धि :टिहरी मे विज्ञान महोत्सव का समापन,डॉ आशीष दे गए टिप्स

  1. देहरादून। तीन दिवसीय जिला विज्ञान महोत्सव2022 में डॉल्फिन पीजी महाविद्यालयविज्ञान सेतु फ़ोरम की तरफ से विज्ञान के छात्र छात्राओं को कैरियर एवम उच्च शिक्षा के सन्दर्भ में काउन्सलिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को महाविद्यालय की तरफ से बैग एवम ट्रॉफी वितरित की गई,

    खास बात यह रही क़ि राजधानी का डॉल्फिन बच्चों को सकारात्मक सोच देकर आ गया।भौतिक विज्ञान के प्रमुख डॉ रतूड़ी ने छात्र छात्रों से संवाद में कहा कि किस तरह से वे अपने विज्ञान के पाठ्यक्रम को अच्छी एवम रूचिपूर्ण तरीके से पढ़ सकते हैं,और विज्ञान के क्षेत्र में किस तरह से अपना भविष्य बना सकते है।

 

के विज्ञान सेतु के द्वारा उत्तराखंड के राजकीय स्कूलों में किस तरह से विज्ञान के प्रयोगों के माध्यम से छात्रों में विज्ञान विषय के प्रचार एवम प्रसार को बढ़ावा दिया जा रहा है। महाविध्यालय की ओर से श्री सुधीर भारती वरिष्ठ प्रसासनिक अधिकारी ने भी इस समारोह में शिरकत की। जिला शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमान ललित चमोला जी ने महाविध्यालय की तरफ से प्राप्त सहयोग के लिए महाविद्यालय की पूरी टीम का हार्दिक आभार प्रकट किया। इस महोत्सव में तकरीबन 350   स्कूली छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  नेपाल के महापौरों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा एसआरएचयू, जल प्रबंधन पर साझा अनुभव
118 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top