उत्तराखंड

देवदूत:मौत के पंजों से दो युवकों को छुड़ा लाई SDRF ढालवाला,लोगों ने की सराहना,वीडियो देखें

Rishikesh। सौंग नदी के उफान में फंसे दो युवकों को पुलिस और SDRF की रेस्क्यू टीम ने सकुशल बाहर निकाला। युवक नदी किनारे बाढ सुरक्षा के काम में लगे थे। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने ने दोनों युवक फंस गए।

इनदिनों पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते सौंग नदी का जलस्तर भी बढ़ गया। बताया गया कि युवक साहबनगर स्थित अमृत सरोवर की सुरक्षा के लिए डायर्वट किया गया बाढ़ का पानी गांव की तरफ आ गया। जिसके कारण बाढ़ सुरक्षा के काम में लगे युवक अचानक फंस गए।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

 

ग्रामीणों ने घटना की सूचना रायवाला पुलिस को दी। जिसके कुछ ही समय बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राफ्ट के जरिए रेस्क्यू शुरू किया। SDRF के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि कड़ी मशक्कत के काद रेस्क्यू टीम ने दोनों युवकों विक्की सिंह और राजेश निवासी छिद्दरवाला को सौंग नदी के उफान से बाहर निकाला। वंही SDRF ढालवाला इंचार्ज इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण ने अपील की है कि लगातार बरसात के चलते इन दिनों नदियां उफान पर हैं ऐसे मे गंगा घाटों पर रुख करना खतरे से खाली नहीं है। बताया कि रेस्क्यू टीम में दरमान सिंह, अर्जुन सिंह, मनमोहन सिंह, नितेश खेतवाल, संदीप सिंह, अमित कुमार, राहुल आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

Most Popular

To Top