आज गणतंत्र दिवस परेड पर प्रताप इंटर कॉलेज न्यू टेहरी में एसडीआरएफटीम द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया। एसडीआरएफ टीम ने अपने वाहन में हर प्रकार के रेसक्यू कार्यों को एक झांकी के द्वारा प्रर्दशित किया। जिसमें टीम ने डीप डाइवर, सी बी आर एन रेस्क्यूर, मॉन्टेनरियग व राफ्ट दिखाया।
टीम के अच्छे प्रदर्शन पर कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्रीय विधायक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एसडीआरएफ टीम प्रभारी निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में परेड में झांकी का नेतृत्व किया गया। टीम में हेड कॉन्स्टेबल राकेश रावत, अजय, सुमित, अनूप, कवेंद्र, प्रदीप, अनिल, रविन्द्र, कृष्णा उपस्थित रहे।।