उत्तराखंड

सचिवालय कर्मी ने की खुदकुशी, तफ्तीश में जुटी पुलिस




देहरादून। थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में एक सचिवालय के कर्मी ने खुदकुशी कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की, लेकिन मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला गृह क्लेश का प्रतीक हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दिवस:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल मे धूमधाम से मनाया गया फिजियोथैरेपी डे

बता दें कि थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में सचिवालय के समीक्षा अधिकारी का शव घर के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। शहर के लेन नंबर-11 सोसायटी एरिया ग्राफिक निवासी वीरेंद्र सिंह साही (34) अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। सचिवालय में समीक्षा अधिकारी पद पर तैनात वीरेंद्र सिंह साही खुशहाल जिंदगी जी रहे थे, लेकिन आज सुबह घर पर उनका पंखे से लटका हुआ शव मिला। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने वीरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार में मातम छा गया। थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की, लेकिन मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। शिशुपाल राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला गृह क्लेश का प्रतीक हो रहा है। पुलिस परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान:उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया डा0 अनिता स्नातिका को सम्मानित

Most Popular

To Top