उत्तराखंड

सनसनीः लूडो खेलने के विवाद में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, तीन मासूमों के सिर से उठा मां का साया,,

देहरादून: राजधानी देहरादून से बड़ी वारदात की घटना सामने आई है। यहां पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने पत्नी को ऑनलाइन लूडो खेलने को लेकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। बताया जा रहा है कि पत्नी के मोबाइल पर आनलाइन लूडो खेलने और गेम पार्टनर से बात करने से पति नाराज था। हत्या को अंजाम देने के बाद पति ने पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।वहीं तीन मासूमों के सिर से मां का साया छिन गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धाम सजने को तैयार! केदारनाथ के लिए रवाना हुआ 18 सदस्यीय विशेष दल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दंपति के दो बेटियां व एक छोटा बेटा है। वह हरभजवाला में रहते है। बीती सुबह करीब 7:00 बजे हरभजवाला निवासी 47 वर्षीय चंगेज खान आईएसबीटी पुलिस चौकी में पहुंचा और उसने पुलिस को बताया है कि उसने अपनी पत्नी सवाना की गला दबाकर हत्या कर दी है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जानकारी ली गई तो उसने बताया कि पत्नी  मोबाइल पर आनलाइन लूडो खेलती थी और गेम पार्टनर से बात करती थी जो उसे पसंद नहीं थी। उसने कई बार पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी।

यह भी पढ़ें 👉  जीवनदायिनी:कोटद्वार में लगा इंदिरेश का महाआयुर्विज्ञान शिविर, 1803 मरीजों को मिला जीवनदायिनी परामर्श

आरोपित ने पत्नी की पूरी योजना के तहत हत्या की। तीन दिन पहले वह बच्चों को अपने भाई के घर छोड़कर आ गया था। शुक्रवार को पत्नी को मायके घुमाकर लाया। आरोपित ने कुछ कबूतर भी पाले हुए थे, जिन्हें उसने हत्या को अंजाम देन से पहले उड़ा दिया। शुक्रवार रात दोनों के बीच गेम को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद उसने शनिवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे चंगेज खान ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह करीब सुबह सात बजे आइएसबीटी पुलिस चौकी पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  विकास:रेल मंत्री की डिजिटल चाय और सांसद बलूनी की विकास की राह

 

 

71 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top