ज्योतिष्यपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने ज्योतिषापीठ में विवाद खत्म किए जाने की बात पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वासुदेवानंद सरस्वती महाराज के गुरु मेरे भी गुरु के समान हैं, ऐसे में वह मेरे बड़े भाई हैं और यह भी सत्य है कि भाई-भाई मे कभी लड़ाई नहीं होती है। मैं उनके स्वागत के लिए हर समय तैयार रहता हूं। इसी दौरान उन्होंने हिंदू और मुसलमान को लेकर एक विवादित बयान भी दे दिया।
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने अपने संबोधन के दौरान एक बयान में कहा कि देश के सभी मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए। जिस आधार पर देश का बंटवारा हुआ है उस आधार पर हिंदुओं को हिंदू देश और मुसलमानों को मुसलमान देश में रहना चाहिए। इससे पहले उन्होंने ज्योतिष्यपीठ में विवाद की समाप्ति की पहल पर कहा कि ज्योतिषपीठ में 70 साल बाद शंकराचार्य का विवाद खत्म हुआ है ऐसे में अब ज्योतिष्यपीठ के विकास के लिए हम दोनों भाइयों को एक साथ मिलकर रहना होगा।