दिल्ली के छतरपुर में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। छतरपुर में 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला ने बर्बरता की हदें पार कर दीं। उसने अपनी लिव-इन पार्टनर 28 साल की श्रद्धा वाकर की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरी से शव के करीब 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे और दो माह में इन टुकड़ों को एक-एक कर महरौली के जंगल में फेंकता रहा। आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ऋषिकेश घूमने आई थी श्रद्धा
श्रद्धा वाकर हत्या से 14 दिन पहले घूमने ऋषिकेश आई थी। उसने यहां एक इंस्टा रील बनाकर अपलोड किया था। लेकिन उसे यह नहीं पता था की उसकी यह आखिरी ट्रिप साबित होगी। हत्याकांड का खुलासा होने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो ऋषिकेश में बनाई गई थी और चार मई को इसे अपलोड किया गया था। इसमें श्रद्धा गंगा किनारे बैठी दिखाई दे रही है। रील के साथ श्रद्धा ने जो कैप्शन लिखा है उससे पता चलता है वह घूमने की बेहद शौकीन थी। कैप्शन में लिखा है ‘मैंने रील बनाने की कोशिश की।
आरोपी ने कबूला गुनाह
श्रद्धा हत्याकांड में महरौली पुलिस ने आरोपी आफताब को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि श्रद्धा वालकर के शव के टुकड़ों को ढूंढा जा सके और पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके। हालांकि आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी। उसके बाद शव के टुकड़े घर के बाथरूम में किए और टुकड़ों को धोकर पॉलिथीन में पैक कर फ्रीज में रख दिया। इसके बाद पिट्टू बैग में शव के एक टुकड़े को रखता था और जंगल में फेंक कर आता। इस तरह वह करीब 22 दिन शव के टुकड़ों को फेंकता रहा। वह 22 दिनों तक शव के साथ घर में रहा। आफताब को दिल्ली पुलिस की एक टीम महरौली के जंगल लेकर जा रही है, जहां उसने श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े करके फेंके थे। पुलिस आफताब की निशानदेही पर श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स की तलाश करेगी।
ऐसे बनाता रहा सबको बेवकूफ
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा का मोबाइल फोन आफताब ने कहीं फेंका था। पुलिस श्रद्धा के मोबाइल की आखिरी लोकेशन निकाल रही है, ताकि उसका मोबाइल बरामद किया जा सके। पुलिस श्रद्धा के शरीर को टुकड़ों में काटने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार की भी तलाश कर रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके कुछ दोस्तों से बातचीत करता था। जून तक उसने श्रद्धा का इंस्टाग्राम इस्तेमाल किया, ये दिखाने के लिए की श्रद्धा जिंदा है। पुलिस इस एंगल पर आफताब से और पूछताछ करेगी।
श्रद्धा से डेटिंग ऐप के जरिए मिला था
आफताब डेटिंग ऐप बंबल के जरिए श्रद्धा से मिला था। श्रद्धा के मर्डर के बाद इसी ऐप के जरिए 15-20 दिन के अंदर आफताब ने दूसरी गर्लफ्रेंड बनाई थी, जिसे लेकर फ्लैट पर आता था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आफताब पूनावाला और श्रद्धा वॉकर के एक कॉमन फ्रेंड को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि यह वह दोस्त है जिसने श्रद्धा के पिता को उससे बातचीत के बारे में जानकारी दी थी।