उत्तराखंड

मंच:हर विधानसभा में होगी खेल प्रतियोगिता,युवाओं को मिलेगा मंच:धामी

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में युवा कल्याण विभाग की “गेम चेंजर योजनाओं” की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कई अहम निर्देश दिए और कहा कि राज्य की प्रत्येक विधानसभा में विधायक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच मिलेगा और वे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देश की सबसे लंबी रेल सुरंग का सफल ब्रेकथ्रू, उत्तराखंड ने रचा इतिहास

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को स्थानीय स्तर पर खेलों से जोड़ने के प्रयास किए जाएं। साहसिक खेल गतिविधियों का प्रशिक्षण और सेना, अर्धसैनिक बल तथा पुलिस भर्ती की पूर्व तैयारी भी युवाओं को उपलब्ध कराई जाए।

युवाओं को सही दिशा देने के लिए मुख्यमंत्री ने परामर्श केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए, जहां उन्हें शिक्षा, रोजगार और अन्य क्षेत्रों में मार्गदर्शन मिल सके। साथ ही, नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की बात कही गई।

यह भी पढ़ें 👉  विकास:रेल मंत्री की डिजिटल चाय और सांसद बलूनी की विकास की राह

खेल परिसंपत्तियों की बेहतर देखरेख और उपयोग पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य के सभी बहुद्देशीय हॉल में खेल गतिविधियों के साथ-साथ स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हो।

यह भी पढ़ें 👉  धाम सजने को तैयार! केदारनाथ के लिए रवाना हुआ 18 सदस्यीय विशेष दल

उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण और अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को “गेम चेंजर योजनाओं” की नियमित समीक्षा करने और पूर्ववर्ती योजनाओं में सुधार हेतु बनाई गई कार्ययोजना की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

The Latest

To Top