उत्तराखंड

Student Union Election: चुनाव की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा छात्र, मचा हड़कंप

देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र लामबंद हैं। इसी कड़ी में आज बुधवार सुबह दो छात्र मोबाइल टावर पर चढ़ गए। एक छात्र जहां सर्वे चौक के पास टावर पर चढ़ा, वहीं दूसरा डीएवी कॉलेज के पास मोबाइल टावर पर चढ़ गया। अलग-अगल स्थानों पर छात्रों के मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। छात्रों को समझाने की बहुत कोशिश पुलिस अधिकारियों की ओर से की गई, लेकिन छात्र नहीं माने। फिलहाल छात्र अपनी मांगों को लेकर अडे हैं। वहीं मामले को लेकर पुलिस प्रशासन और कालेज प्रबंधन के बीच वार्ता जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

 

गौर हो कि कोरोना के कारण देहरादून में पिछले दो साल छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाए। इस साल अभी तक छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया घोषित नहीं होने पर छात्रों में आक्रोश है और लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में छात्र सुबह आठ बजे टावर पर चढ़े हुए हैं। मनमोहन रावत पेट्रॉल की बोतल लेकर सर्वे चौक पर टॉवर पर चढ़ गया। मनमोहन ने छात्र संघ चुनाव जल्द न कराने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

 

बता दें कि इससे पहले मंगलवार शाम को पुलिस छात्रसंघ चुनाव को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को उठाने डीएवी कॉलेज पहुंची थी। इस दौरान पुलिस और छात्रों में काफी देर तक वार्ता चलती रही। आखिर में पुलिस इन छात्रों को एक दिन की मोहलत दे लौट आई।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक
77 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top