ऋषिकेश। उत्तराखंड पुलिस द्वारा वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुनिकीरेती पुलिस ने होटल मालिकों को चूना लगाकर फरार होने वाले आरोपी इंद्रनिल भट्टाचार्य को नोएडा सेक्टर-19 से गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपी दो महीनों से फरार चल रहा था। इंद्रनिल शातिर किस्म का अपराधी है और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहता था।
बता दें कि होटल मालिक दिनेश कुमार ने थाना मुनी की रेती शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी इंद्रनिल चार सितंबर से चार अक्टूबर के बीच उनके होटल रूम में रुका था। एक महीना रुकने के बाद आरोपी इंद्रनिल पर एक महीने का 5,8632 रुपए का बिल बना था। जिसपर आरोपी एटीएम से पैसे निकालने के बहाने होटल से फरार हो गया। जिसके बाद होटल मालिक दिनेश कुमार तहरीर पर इंद्रनिल पर मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि इंद्रनिल ने लक्ष्मणझूला पौड़ी में भी जोस्टल होटल के मालिक के साथ इसी प्रकार 5,1648 रुपए का चूना लगाकर फरार होने का आरोप है। इतना ही नहीं इंद्रनिल बड़े बड़े होटलों में रुककर होटल स्वामियों को अपनी बातों में फसाकर कई दिनों तक होटलों के महंगे कमरे बुक करता है और शाही खाना ऑर्डर करता था । फिर होटल स्वामियों को चूना लगाकर फरार हो जाता था। उत्तराखंड के अलावा इंद्रनिल के देश के दूसरे राज्यों में भी इसी प्रकार की ठगी करता था, जिसके संबध में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि आरोपियों को बक्शा नही जायेगा। जिसके लिए अभियान जारी है।