टिहरीः सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागी भागीरथीपुरम द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर ग्रामसभा बागी में तिरंगा यात्रा निकाली व देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
वहीं इस अवसर पर विद्यालय द्वारा पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भोला दत्त सिल्सवाल को विद्यालय के प्रधानाचार्य खुशीराम रतूड़ी द्वारा तिलक लगाकर पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी। तो वहीं साथ में रंगारंग प्रस्तूति भी। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देशभक्ति और आजादी की गाथा बताते हुए संदेश दिया।
इस अवसर पर ग्रामसभा बागी की मातृशक्ति प्रधान लीला तोपवाल , क्षेत्र पंचायत सदस्य मुनेंद्र भट्ट, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मीडिया प्रभारी, रवि शंकर एवं विद्यालय प्रबंध समिति में प्रबंधक प्रेम सिंह सरियाल, अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद नौटियाल, प्रधानाचार्य खुशीराम रतूड़ी, अभिभावक युद्धवीर सिंह तोपवाल, भूपेंद्र तोपवाल आदि ग्राम सभा के गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न गांवों से आने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावक गण , आचार्य , आचार्या उपस्थित रहे।