उत्तराखंड

टिहरी:6 जिगर के टुकड़ों के साथ हो सकती थी अनहोनी, खाकी ने बचा ली जिंदगी

मुनिकीरेती थाना पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र के 6 नाबालिग बच्चे अप्रिय घटना का शिकार होने से बच गए। पुलिस ने नाबालिग बच्चों को उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद से बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है। बता दें कि मुनि के रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ढालवाला से एक नाबालिग बच्चों के लापता होने की जानकारी ढालवाला पुलिस चौकी के पास पहुंची। कुछ ही देर बाद पांच अन्य बच्चों के भी लापता होने की जानकारी पुलिस को मिली। अचानक आधा दर्जन बच्चों के लापता होने से पुलिस में हड़कंप मच गया। अनहोनी की आशंका के चलते एसएसपी नवनीत भुल्लर ने तत्काल इंस्पेक्टर रितेश शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर बच्चों की बरामदगी के निर्देश दिए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो बच्चे सुमन पार्क से योग नगरी स्टेशन की ओर पैदल जाते हुए दिखाई दिए। स्टेशन के कैमरे में सभी बच्चे प्रयागराज एक्सप्रेस में बैठते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने हरिद्वार लक्सर नजीबाबाद नगीना धामपुर की जीआरपी को इस संबंध में जानकारी देकर अलर्ट किया। जिसके बाद ढालवाला चौकी प्रभारी आशीष शर्मा की टीम ने जीआरपी की मदद से नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर बच्चों को बरामद कर लिया। बच्चों के वापस मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। वहीं पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी योगासन चैंपियनशिप के लिए प्रतियोगिता आयोजित

Most Popular

To Top