उत्तराखंड

उत्तराखंड में बढे़गा तापमान और सताएगी गर्मी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी




उत्तराखंड में पिछले दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते और मैदानी जिलों में बादल रहने के कारण क्तापमान में कमी देखने को मिली. जिससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. लेकिन एक बार फिर राज्य में गर्मी बढ़ने वाली है. लोगों को गर्मी और सताएगी.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:देर रात जिलों के DM बदले

मौसम विभाग के अनुसार तापमान में 3- 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है.मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार से पांच दिनों तक पूरे प्रदेशभर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है,साथ ही तापमान सामान्य से ऊपर रहने के आसार है,

यह भी पढ़ें 👉  धामी ने किया शिक्षाविधाद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण को नमन

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी चार से पांच दिनों की अगर बात करें तो पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम सामान्य बना रहेगा,साथ ही प्रदेशभर में तापमान सामान्य से ऊपर रहने का अंदेशा है.

विक्रम सिंह ने कहा कि तापमान बढ़ने के साथ ही शासन प्रशासन को वनाग्नि की घटनाओं पर भी बारीकी से नजर रखने की जरूरत है ताकि बढ़ते तापमान के साथ वनाग्नी की घटनाएं प्रदेश में फिर विकराल रूप न ले सके,हालांकि 20 मई से एकबार फिर मौसम करवट बदल सकता है.

यह भी पढ़ें 👉  श्रद्धा:भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था

Most Popular

To Top