उत्तराखंड

पौड़ी में आवारा कुत्तों का आतंक, स्कूल जा रही बच्ची पर किया हमला, गंभीर घायल




पौड़ी। पौड़ी में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के नए बस अड्डे के पास  20 से 25 आवारा कुत्ते कभी भी किसी पर भी झपट पड़ते हैं। दो बकरियों को मारने के बाद आज आवारा कुत्तों ने स्कूल जा रही 5 साल की बच्ची हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में बच्ची बुरी तरह जख्मी हुई है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर आक्रोश जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:देर रात जिलों के DM बदले

बता दें कि इस क्षेत्र में आवारा कुत्ते किसी न किसी पर लगातार हमला कर रहे हैं।  कुछ दिन पहले ही इन आवारा कुत्तों के झुंड ने दो बकरियों को अपना निवाला बनाया था। जिसके बाद नगर पालिका में स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं आज सुबह स्कूल जा रही 5 वर्षीय बालिका पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद आवारा कुत्ते वहां से भाग गए, लेकिन इस दौरान आवारा कुत्तों ने बालिका को बुरी तरह से घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान:उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया डा0 अनिता स्नातिका को सम्मानित

वहीं अब स्थानीय लोगों का नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बच्ची के परिजनों और स्थानीय लोगों के साथ जन प्रतिनिधियों ने भी नगर पालिका की लापरवाही को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी ने किया शिक्षाविधाद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण को नमन

Most Popular

To Top