ऋषिकेश। ऋषिकेश में स्थित शिरडी साईं धाम में साईं बाबा सेवा समिति द्वारा अपने 22वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर 27 नवंबर से दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक थापा ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक उत्सव के दौरान 27 नवंबर को श्री शिरडी साईं धाम ऋषिकेश से साईं बाबा की भव्य पालकी प्रातः 10.0 बजे बैंड बाजों के साथ धूमधाम से नगर में निकाली जाएगी। जिसके बाद सायं 7.00 बजे गुरुग्राम से पधार रहे श्री साई ज्ञानेश्वरी के रचयिता राकेश जुनेजा गुरुग्राम साई ज्ञानेश्वरी का संगीतमय पाठ व प्रवचन करेंगे। वहीं रात 8 बजे दिल्ली से आयी अंजलि थापा साईं संध्या में साईं के भक्तों के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगी। जिसके बाद रात्रि 9.30 बजे दिल्ली के विश्व विख्यात प्रवीण मुद्गल भी अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसी के साथ 28 नवंबर को प्रातः10.0 बजे सूफी भजन गायक साजन सूफी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी तथा दोपहर 12.30 बजे मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही है।