अल्मोड़ाः हैवानियत पार करता और दिल दहला देने वाला मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है। यहां टिटरी गांव के 5 मासूमों की छोटी सी शरारत जान पर बन आई है। बताया जा रहा है कि अपनी गायों और बैलों को चराने जंगल गए बच्चों ने शरारत में लीसा ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा निकाले जा रहे लीसा के कुप्पों को फेंक दिया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला स्याल्दे तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत टिटरी का है। यहां 5 मासूमों के साथ क्रूरता की हदे पार करने की खबर है। अपनी गायों और बैलों को चराने जंगल गए । इस दौरान बच्चों ने जंगल से कुछ लीसे के गमलों को गिरा दिया था, जिसके बाद ठेकेदार के कर्मचारियों ने सजा के तौर पर इन मासूम बच्चों के सिर में लीसा गिरवाया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि लीसा ठेकेदार के कर्मचारियों का पारा इतना हाई हो गया कि कर्मचारी बच्चों को उनके घर से पकड़कर लीसा डीपो लाए। पहले तो उनके नाम और पहचान पूछी और फिर उन्हें लीसा के कुप्पे देकर अपने अपने सिर पर डालने को कहा। जिससे उनकी आंखों में जलन होने लगी। लीसा के कारण कुछ बच्चों की आंख पर सूजन भी आ गई है।