उत्तराखंड

कारनामा:उत्तराखंड रोडवेज की यात्री बसों में काली कमाई के लिए सामान ढोने वाले कंडक्टर की करतूत का खुलासा,,,




देहरादून। मासूम बच्चे के साथ ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस में रुपैड़िया जा रही नेपाल की महिला यात्री को चालक-परिचालक ने जबरन सीट से उठाकर वहां सामान लाद दिया। महिला ने बच्चे को गोद में लेकर खड़े-खड़े सफर तय किया। बस में सवार एक छात्र ने पूरे घटनाक्रम की अपने मोबाइल से वीडियो व फोटो बनाकर परिवहन निगम अधिकारियों को भेज दी।

देहरादून मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने जांच के बाद घटना को सही पाया। बुधवार शाम मंडल प्रबंधक ने नियमित परिचालक संजय वर्मा को निलंबित कर दिया, जबकि बस में सवार दोनों विशेष श्रेणी संविदा चालकों को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए।

–घटना ऋषिकेश-रूपैड़िया मार्ग पर गत 14 मार्च की है। ऋषिकेश डिपो की साधारण बस (यूके07-पीए-3082) नेपाल के यात्रियों से पूरी तरह पैक थी। बस में आपातकालीन द्वार वाली सीट पर एक नेपाली महिला गोद में बच्चे को लिए बैठी हुई थी।

उक्त बस के नजीबाबाद पहुंचने पर परिचालक ने आपातकालीन द्वार खोलकर वहां से सामान बस में चढ़ाया एवं महिला को जबरन सीट से उठा दिया। सामान सीट पर रखने व जबरन उठाने का महिला ने विरोध किया तो परिचालक ने उससे बदसलूकी की और बस से उतारने की धमकी दी। जब अन्य यात्रियों ने विरोध किया तो बस के दोनों चालक भी बीच गैलरी में आ गए और महिला व शेष यात्रियों को धमकाया।

लंबी दूरी के कारण इस बस पर दो चालक तैनात रहते हैं। बस से उतारने की धमकी सुनकर यात्री डर गए और फिर किसी ने विरोध नहीं किया। यह हालात रहे कि महिला ने बच्चे को गोद में लेकर रूपैड़िया तक का सफर तय किया।

बस में सवार एक छात्र ने मोबाइल पर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। यही नहीं, छात्र ने बस में से ही मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता से फोन पर बात की व उन्हें घटनाक्रम की जानकारी दी। मंडल प्रबंधक ने परिचालक से फोन पर बात कराने को कहा तो छात्र ने बताया कि परिचालक उसे भी धमकी देगा और बस से उतार देगा। उसी दिन कार्रवाई करते हुए मंडल प्रबंधक ने दोनों चालक व परिचालक को सस्पेंड कर दिया।

3 Comments

3 Comments

  1. pismo kalendari

    November 14, 2024 at 11:00 PM

    Hi my friend! I wish to say that this post is awesome, nice written and include almost all vital infos. I would like to see more posts like this.

  2. nazwiska usa

    November 15, 2024 at 4:30 AM

    Very interesting topic, thanks for putting up.

  3. sobrenome marques

    November 15, 2024 at 10:11 AM

    Good write-up, I am normal visitor of one’s web site, maintain up the nice operate, and It’s going to be a regular visitor for a long time.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top