उत्तराखंड

हिमालयन अस्पताल का एग्रीमेंट खत्म, अब अन्य जिलों में भी एग्रीमेंट खत्म करने की उठी मांग…




देहरादून: डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हिमालयन अस्पताल से pro-bono एग्रीमेंट खत्म होने के बाद उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने खुशी जाहिर की है और अन्य जिलों में भी पीपीपी मोड पर चल रहे अस्पतालों का एग्रीमेंट खत्म करने के लिए भी नए संघर्ष का ऐलान किया है।

उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने डोईवाला राजकीय अस्पताल का एग्रीमेंट समाप्त होने पर इसका श्रेय डोईवाला की जनता के संघर्ष को देते हुए कहा कि इस एग्रीमेंट को खत्म करने की संस्तुति स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य निदेशालय काफी पहले जनवरी माह में ही कर चुके थे लेकिन कुछ लोगों के राजनीतिक स्वार्थ  के चलते यह एग्रीमेंट उस समय खत्म नहीं हो पाया।

यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने आरोप लगाया कि कुछ नेता इस एग्रीमेंट को आगे के लिए भी नवीनीकरण कराना चाहते थे लेकिन जनता के आक्रोश के चलते ऐसा नहीं हो पाया।

यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि अब डोईवाला अस्पताल के उच्चीकरण के लिए नए सिरे से बजट स्वीकृत कराने के लिए प्रयास  किया जाएगा तथा अस्पताल में रिक्त पदों पर डॉक्टर और अन्य स्टाफ तैनात किए जाने के लिए उच्चाधिकारियों तथा स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की जाएगी। यदि यह दोनों कार्य नहीं होते तो फिर संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा।

यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि टिहरी, पौड़ी और उधम सिंह नगर अल्मोड़ा आदि जिलों से भी जनता अस्पतालों को पीपीपी मोड में चलाए जाने के खिलाफ है इसलिए अगली कड़ी में अब उन जिलों में पीपीपी मोड पर चल रहे अस्पतालों का अनुबंध समाप्त करने के लिए भी प्रयास किया जाएगा।

2 Comments

2 Comments

  1. reklamni duksevi

    November 14, 2024 at 10:20 PM

    Wow! Thank you! I always needed to write on my site something like that. Can I implement a fragment of your post to my site?

  2. pudelwelpe

    November 16, 2024 at 2:40 AM

    Thanks , I’ve recently been searching for info about this topic for ages and yours is the best I’ve discovered so far. But, what about the conclusion? Are you sure about the source?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top