उत्तराखंड

भजन गायिका स्वाति मिश्र के राम आधारित भजनों पर सुवासित हो उठा मंत्रिमंडल

देहरादून। अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास सुविख्यात भजन गायिका स्वाति मिश्र की राम आधारित भजन की स्वर लहरियों से सुवासित हो उठा और CM पुष्कर सिंह धामी के साथ ही राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (वेट) गुरमीत सिंह-पूर्व राज्यपाल (महाराष्ट्र) भगत सिंह कोश्यारी और तमाम मंत्री-विधायक सुरों की भक्ति सुर लहरी में बह उठे।

स्वाति और विवेक नौटियाल की भजनों की एक से के बेहतरीन तान से पहले सुन्दरकांड का पाठ किया गया.भगवान राम का विधिवत पूजन भी हुआ. इस सब में CM की पत्नी गीता धामी-मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल-रेखा आर्य-गणेश जोशी-विधायक खजानदास-विनोद चमोली-दुर्गेश्वरलाल-RSS के प्रांत प्रचारक शैलेन्द्र नौटियाल-दायित्वधारी मधु भट्ट-BJP की राष्ट्रीय महामंत्री (महिला शाखा) दीप्ति रावत-विशाल गुप्ता-डॉ देवेन्द्र भसीन मौजूद थे। मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधू-अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी-सचिव राधिका झा-BVRC पुरुषोत्तम-दीपेन्द्र चौधरी-हरी सेमवाल-गढ़वाल के आयुक्त और सचिव विनय शंकर पांडे तथा VC (MDDA) बंशीधर तिवारी भी मौजूद थे. स्वाति मिश्रा एवं विवेक नौटियाल की टीम की सुन्दरकांड के सस्वर पाठ से पूरा वातावरण राममय-लोग राम की भक्ति में भाव विभोर नजर आए। देश-दुनिया के हिन्दुओं के दिलों में पैठ कर गए भजन रामएंगे तो अंगना सजाऊँगी Fame स्वाति ने सुरीली धुनों पर सजे राम भजनों का ऐसा गजब का प्रस्तुतिकरण किया कि राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भी मय परिवार झूमते रह गए.दोनों ने सपरिवार सुन्दरकांड का पाठ किया. भगवान राम की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ प्रदेश की खुशहाली एवं प्रदेशवासियों के मंगलमय जीवन की कामना की उनकी तरफ से की गई। मुख्यमंत्री ने भजन गायिका स्वाति मिश्रा को सम्मानित करते हुए कहा कि भगवान राम के प्रति उनकी आस्था से परिपूर्ण गायिकी लाजवाब है.22 जनवरी को रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं. यह ऐसा अवसर है, जिसके लिए हमने वर्षों इंतजार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 140 करोड़ लोगों को राम की पूजा और सम्मान देने का सुनहरा अवसर दिया है. सभी प्रदेशवासियों से 22 जनवरी को दीप जलाकर भगवान राम का स्मरण कर दीपोत्सव मनाने की भी अपेक्षा की। कार्यक्रम का संचालन महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने किया गया।

Most Popular

To Top