उत्तराखंड

शहादत:शहीद सीडीएस रावत की जयंती पर महापौर ने किया ये नेक काम,कहा इतिहास के पन्नों पर दर्ज है वीर सपूत का नाम




ऋषिकेश। दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के 65वें जन्मदिन पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुष्ठ रोगियों को फल वितरित किए। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि सीडीएस स्वर्गीय रावत सदैव देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगें।

बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं सहित भजनगढ़ स्थित
कुष्ठ आश्रम पहुंची महापौर ने बेहद सेवाभाव के साथ आश्रम में रह रहे कुष्ठ रोगियों को फल वितरित किए। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि जनरल रावत रणनीतिक विचारों के प्रति उत्साही थे। उन्होंने विभिन्न थिंक टैंकों की गतिविधियों में काफी समय और ऊर्जा दी ।देश के पहले सीडीएस जनरल रावत भले ही आज हमारें बीच नही हैं लेकिन देश की सेना में बड़े परिवर्तनों के लिए उन्हें सदैव याद रखा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान:उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया डा0 अनिता स्नातिका को सम्मानित

-ढालवाला-चौदह बीघा में भी याद किया गया

उधर, शहीद सीडीएस विपिन रावत की जयंती पर ढालवाला चौदह बीघा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र रतूड़ी की अगुवाई में कुष्ठ कालोनी में फल वितरण किया गया,रतूड़ी ने कहा कि शहीद विपिन रावत उत्तराखंड के उन सपूतों में हैं जिन्होंने देश सेवा के दौरान भारत का मान विश्व मे बढ़ाया है। यही नहीं उन्हें उनके कार्यों से युगों युगों तक याद किया जाएगा। इस मौके पर सुशील भट्ट,आशीष कुकरेती,आशीष नेगी,रोहित गोड़िया, मनीष कुकरेती,विवेक रावत,संदीप,सुभाष चौहान,उत्तम कुंवर,प्रदीप शर्मा,नवीन गैरोला आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी ने किया शिक्षाविधाद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण को नमन

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top