उत्तराखंड

महापौर ने वीरपुर खुर्द में किया 2 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने जिला योजना के अंतर्गत वार्ड संख्या 28 के वीरपुर खुर्द क्षेत्र में 2 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को भी सुना और भरोसा दिलाया कि सभी जनसमस्याओं पर जल्द कारवाई सुनिश्चित कराई जायेगी।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों पर सजग प्रहरी के तौर पर निगाहें बनाये रखने की बात भी कही, ताकि इनमें गुणवत्तापूर्ण कार्य संभव हो सके। महापौर ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद निगम के सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों की सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। निगम के तमाम चालीस वार्डो में चरणबद्ध तरीके से लोगों के आवागमन की समस्याओं को दूर कराने के लिए सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

उन्होंने कहा कि क्षेत्र मौलिक सुविधाओं से वंचित ना रहने पाये इसके लिए उनके प्रयास जारी हैं। सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचे। इसके लिए वह लोगों की मदद करती रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

इस दौरान स्थानीय पार्षद लव कम्बोज, मनीष शर्मा, लक्ष्मी वर्मा, सरस्वती पांडेय, ओमवती कश्यप, विभा नामदेव, रजनी रतूड़ी,सचिन कश्यप, धीरज सिंह, प्रकाश चंद्र डांडरिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

Most Popular

To Top