टिहरी। ग्राम छाम मे आज यानी सोमवार से मां झालीमाली मंदिर मे कलश यात्रा शुभारम्भ के साथ नौ दिवसीय दुर्गा पाठ का विधिविधान से शुभारम्भ हो गया है।
इस मांगलिक अवसर पर ग्रामीण भक्तों का हुजूम उपस्थित रहा।
मंदिर समिति अध्यक्ष जय लाल रतूड़ी ने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान मे बाहर से आने वाले ग्रामवासियों के लिए रहने एवं खाने की व्यवस्था मंदिर मे ही की गई है। बताया कि आयोजन मे अधिक से अधिक ग्राम वासी मंदिर मे पहुँच कर नौ दिवसीय दुर्गा पाठ मे मां भगवती का शुभाशीष लें।
इस मौके पर बिहारी लाल रतूड़ी,मनोहर लाल रतूड़ी,दिवाकर रतूड़ी,विनोद रतूड़ी, गिरीश चंद्र रतूड़ी,मुरलीधर रतूड़ी,रिटायर्ड प्रिंसिपल भगवती प्रसाद रतूड़ी,पीएल रतूड़ी, किशोरी लाल रतूड़ी, वेद प्रकाश रतूड़ी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।