उत्तराखंड

नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, यहां खाई में गिरी कार के उड़े परखच्चे, चालक की मौत

अल्मोड़ा। देवभूमि में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज अल्मोड़ा के फलसीमा के पास एक कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई है।

अल्मोड़ा के फलसीमा क्षेत्र में एक कार 700 मीटर नीचे खाई में गिर गई है, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं, कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया। बहरहाल, पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल को बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर आरक्षित सीट के लिए शंभू पासवान ने दावेदारी की पेश

बता दें कि हवालबाग के उडयारी गांव निवासी सुनील आर्या वाहन से जैसे ही फलसीमा के पास पहुंचे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर करीब सात सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार गिरने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर सहायता के लिए पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी, फायर सर्विस, एसडीआरएफ समेत एसएसबी के जवानों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और वाहन चालक सुनील को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व राज्य मंत्री सुरेन्द्र मोघा ने मेयर पद की प्रबल दावेदारी की पेश

सीओ विमल कुमार ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान कार में एक ही व्यक्ति सवार मिला। वाहन चालक के मूर्छित होने से कार सवार लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है, जिससे घटनास्थल के आसपास खोजबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि बेस अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल वाहन चालक सुनील आर्या को मृत घोषित कर दिया है। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पदक:स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर ज्ञवाली ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

Most Popular

To Top