उत्तराखंड

12 साल की नाबालिग की दो-दो बार शादी, गर्भवती होने पर हुआ चौकाने वाला खुलासा…

पिथौरागढ़ः देश के कई हिस्सों से बच्चों के साथ तरह तरह के अपराध की घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन उत्तराखंड के पर्वतीय इलाके से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली हैरतअंगेज खबर आई है। जिसपर यकीन करना सबके लिए आसान नहीं। पिथौरागढ़ के धारचूला में 12 साल की नाबालिग की दो-दो बार शादी कर दी गई। वो भी उससे उम्र में तीन गुना बड़े आदमी से। बच्ची के गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ है। मासूम  की शादी कराने वाली कोई और नहीं बल्कि उसकी अपनी मां है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सुशासन में उत्कृष्टता: IAS बंशीधर तिवारी को मिला राष्ट्रीय सम्मान

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिथौरागढ़ के धारचूला से बीते दिनों बाल विकास विभाग को एक नाबालिग लड़की के गर्भवती होने की जानकारी मिली थी। जिस पर जांच में पता चला कि 12 साल की नाबालिग की दो-दो बार शादी कर दी गई। नाबालिग बच्ची पर सितम उसकी अपनी मां ने ही ढहाया है, बताया जा रहा है कि जून 2021 में 12 साल की उम्र में धारचूला के ही एक व्यक्ति से उसका पहला विवाह हुआ। पति की मारपीट से तंग आकर वह कुछ समय बाद मायके लौट आई।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU एथलिटिका-2025 : प्रद्युम्न की सबसे लंबी छलांग, मैदान में दमदार प्रदर्शन

बेटी के लौटने के बाद मां ने छह माह के बाद दिसंबर 2021 में फिर किशोरी का विवाह तीन गुना अधिक उम्र वाले बेरीनाग के 36 वर्षीय दीपक कुमार के साथ कर दिया। नाबालिग दो माह की गर्भवती बताई जा रही है। नाबालिग के गर्भवती होने पर मामला खुला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU एथलिटिका-2025 : प्रद्युम्न की सबसे लंबी छलांग, मैदान में दमदार प्रदर्शन

पुलिस ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, पॉक्सो अधिनियम और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग के परिवार में मां, सौतेला पिता और आठ भाई-बहन हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

12 साल की नाबालिग की दो-दो बार शादी, गर्भवती होने पर हुआ चौकाने वाला खुलासा…

SGRRU Classified Ad
110 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top